जंगल में तबाही: टाइगर मूवमेंट के दौरान वाल्मी पहाड़ी पर धधकी आग

भोपाल: राजधानी भोपाल के कालियासोत डैम के पास के जंगल में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई थी. आग की लपटों ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और आग जंगल में फैल गई. यहां अकसर टाइगर मूमेंट भी देखा जाता है, ऐसे में भोपाल कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर के साथ साथ विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौके पर पहुंचे. रात होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं, पर देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया.
13 एकड़ क्षेत्र में लगे पेड़ जलकर खाक
राजधानी भोपाल के कलियासोत डेम के पास, जिस जगह को लोग वाल्मी पहाड़ी के नाम से भी जानते हैं उसके पिछले हिस्से में देर रात आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चला है, पर यह आग तेजी से फैल गई. लगभग 30 एकड़ में फैले इस वन्य झेत्र के 13 एकड़ क्षेत्र में आग लगने से नुकसान हुआ है. कालियासोत में आग लगने से वहां रात के समय में भी काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे.
दूर-दूर तक दिखीं आग की लपटें
कलियासोत डैम के साथ बनी सड़क पर रात के समय लोगों का मूमेंट कम रहता है. क्योंकि कई बार यहां लोगों को टाइगर दिख चुका है. इसलिए रात के समय इस रास्ते का लोग प्रयोग करने से बचते हैं. पर आग लगने के बाद वहां आग की लपटें उठती देख लोगों ने ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद जल्द से जल्द इस आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. आग ने विकराल रुप धारण कर लिया था.
कोई जनहानि नहीं हुई
जंगल होने के कारण वहां पहुंचने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. देर रात 12 बजे तक इस आग पर काबू पाया जा सका. वन विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए सहयोग किया. वहां काफी संख्या में वन्य जीव भी हैं, पर किसी को कोई नुकासन नहीं हुआ है. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता हो पहाड़ी पर बने वाल्मी के कार्यालय व वहां रहने वाले स्टाफ को परेशानी हो सकती थी.
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया, ''गुरुवार को राहगीरों ने सूचना दी थी की सड़क के किनारे सूखी घास ने आग पकड़ ली है. तालाब का किनारा होने की वजह से हवा चली और आग फैल गई. देर रात जिला प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया था. आगजनी में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.''