शनिदेव की टेढ़ी नजर आपके ऊपर होने पर दिखते हैं ये संकेत, फौरन हो जाएं सावधान! करें ये उपाय

शनि देव, जो न्याय के देवता माने जाते हैं, हर व्यकित को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. नवग्रहों में शनि को सबसे कठोर और उग्र ग्रह माना गया है. हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोग घबरा जाते हैं. लेकिन जिस प्रकार शनि पापियों को दंडित करते हैं, उसी प्रकार ईमानदार, परिश्रमी और धर्मनिष्ठ लोगों को धन, पद और सम्मान भी प्रदान करते हैं. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कुछ विशेष घटनाएं घट रही हों तो यह संकेत हो सकता है कि शनिदेव उनसे नाराज हैं. आइए जानते हैं वे कौन से संकेत हैं जो बताते हैं कि शनि देव रुष्ट हैं.
मार्ग से भटकना
जब व्यक्ति जीवन के सही मार्ग से भटकने लगता है, निर्णय लेने में भ्रमित हो जाता है और उसे अच्छे-बुरे की पहचान नहीं रहती तो यह शनि की नाराजगी का संकेत हो सकता है.
गलत संगति में पड़ जाए
अगर कोई व्यक्ति गलत संगति में पड़ जाए, नशे आदि की लत लग जाए या पवित्र कार्यों से विमुख हो जाए तो यह पाप कर्मों का फल है और शनि की नाराजगी का सूचक है.
लगातार समस्याओं का आना
अगर एक समस्या खत्म नहीं होती और दूसरी शुरू हो जाती है तो यह संकेत हो सकता है कि शनिदेव आपसे नाराज हैं.
पीपल का बार-बार उगना
अगर आपके घर के पास या घर के अंदर पीपल का पेड़ बार-बार उग आता है, तो यह संकेत हो सकता है कि शनिदेव आपसे नाराज़ हैं.
कार्यक्षेत्र में परेशानी
अगर कार्यस्थल पर लगातार मुश्किलें आ रही हैं, तो यह भी शनिदेव की नाराजगी और परीक्षा का संकेत हो सकता है. ऐसे समय में धैर्य रखें और अच्छे कर्म करें.
जाले बार-बार लगना
अगर बार-बार सफाई करने के बावजूद घर में जाले लग जाते हैं, तो यह भी शनिदेव की नाराजगी का संकेत हो सकता है.
दीवारों में बार-बार दरारें आना
अगर घर की दीवारें बार-बार टूटती या फटती हैं, तो यह शनिदेव के अप्रसन्न होने का संकेत हो सकता है.
उपाय
शनिवार के दिन शनि मंदिर जाएं, शनि देव पर तिल का तेल चढ़ाएं और भूखे व गरीबों को भोजन या दान दें. अगर आपके यहां मकान बनने का कार्य चल रहा है तो मजबूरों को उनकी मजबूरी समय पर दें. शनिवार के दिन पैदल खूब चलें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनके दोष से मुक्ति मिलती है.