'मुबारक हो प्यारे भाई' — सोनू निगम के जन्मदिन पर शंकर महादेवन का भावुक नोट वायरल
मुंबई : 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे सोनू निगम का आज 52वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनके दोस्त और सिंगर शंकर महादेवन ने दोनों की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
सोनू के लिए शंकर का पोस्ट
शंकर महादेवन ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी और सोनू निगम की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ शंकर ने सोनू को जन्मदिन की खास बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो प्यारे भाई सोनू निगम। इस अद्भुत दोस्ती और हमारे द्वारा किए गए सभी अद्भुत संगीत के लिए चीयर्स, और साथ मिलकर करेंगे।'
फैंस के कमेंट्स
शंकर महादेवन की इस खास पोस्ट पर फैंस सोनू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर जी', एक और फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सोनू सर, आपसे प्यार करता हूं', एक और फैन ने लिखा, 'एक फ्रेम में दो दिग्गज', एक और फैन ने लिखा, 'दोनों मेरे पसंदीदा हैं', एक और फैन ने लिखा, 'बहुत प्यारी पोस्ट'। सोनू निगम ने शंकर महादेवन की इस पोस्ट पर उनका शुक्रिया अदा करते हुए कमेंट में लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद।'
सोनू निगम का करियर
सोनू निगम को भारतीय संगीत उद्योग के सबसे सफल गायकों में से एक माना जाता है। सोनू हिंदी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में गाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू ने अपने पूरे सिंगिंग करियर में 32 से अधिक भाषाओं में 6,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं। सोनू निगम के प्रसिद्ध गाने जिन्हें दर्शक अक्सर सुनते और गुनगुनाते हैं- "संदेशे आते हैं" (बॉर्डर), "बोले चूड़ियां" (कभी खुशी कभी गम), "सतरंगी रे" (दिल से), "ये दिल दीवाना" (परदेस), "अभी मुझ में कहीं" (अग्निपथ), "सूरज हुआ मद्धम" (कभी खुशी कभी गम), और "कल हो ना हो" (कल हो ना हो)।