खंडवा: बोलेरो, बाइक और टवेरा की टक्कर में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की मौत, तीन घायल
खंडवा : खंडवा जिले में मंगलवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर रोशिया फाटे के पास हुआ, जहां बोलेरो, बाइक और टवेरा तीनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार परिवार के दादा, पिता और पोते की एक के बाद एक मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
भीषण हादसे में एक परिवार की तीन पीढ़ियां हुईं खत्म
इस दर्दनाक टक्कर में 15 वर्षीय अंशु रायकवार, उसके पिता विनोद रायकवार (35) और दादा लक्ष्मण रायकवार (62) की जान चली गई। हादसे के बाद विनोद और लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंशु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 20 मिनट तक CPR देकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी जिंदगी की जंग हार गया। इस हृदय विदारक हादसे से ग्राम चिचगोहन में शोक की लहर दौड़ गई है।
तीन वाहन आपस में टकराए, टवेरा भी चपेट में आई
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ग्राम चिचगोहन निवासी चार रिश्तेदार बाइक पर सवार थे, जो बोलेरो से टकरा गए। बोलेरो में ग्राम खेरदा के दो लोग सवार थे। टक्कर के कुछ ही पल बाद सामने से आ रही एक टवेरा भी इन दोनों वाहनों से टकरा गई, जिसमें सिंगाजी समाधि स्थल जा रहे ग्राम चिचगोहन के ही 10 लोग सवार थे। तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों का इलाज जारी, अस्पताल में पसरा मातम
हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई और हर कोई गमगीन दिखाई दिया। एक ही घर से तीन अर्थियां उठने की खबर ने पूरे चिचगोहन गांव को शोक में डुबो दिया।
पुलिस ने वाहन जब्त किए, मर्ग कायम कर जांच शुरू
छैगांव माखन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो, बाइक और टवेरा को जब्त कर लिया है। सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजहों की जांच की जा रही है और सभी वाहनों की तकनीकी जांच कराई जाएगी।