कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी और हवलदार परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है। आयोग ने आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथियों में बदलाव किया है।

पिछले नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक) खुलनी थी। लेकिन अब इसे संशोधित कर दिया गया है।

नई करेक्शन विंडो की तिथियां

पहले यह करेक्शन विंडो 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक खुली रहने वाली थी, लेकिन अब आयोग ने इसे संशोधित करते हुए 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 (रात 11 बजे तक) तक के लिए बढ़ा दिया है। इस नई समय-सीमा के तहत उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

क्या कर सकते हैं सुधार?

इस करेक्शन विंडो के दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में की गई गलतियों को सुधार सकते हैं, जैसे:

  • व्यक्तिगत जानकारी (नाम, जन्मतिथि आदि)
  • परीक्षा केंद्र विकल्प
  • कैटेगरी या अन्य चयन विकल्प

ध्यान दें: एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद केवल सीमित जानकारी ही संशोधित की जा सकती है। इसलिए सुधार करते समय सावधानी बरतें।

अब 5464 पदों पर होगा चयन

हाल ही में एसएससी ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती के लिए जारी रिक्तियों में बदलाव किया था। आयोग की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि हवलदार के रिक्त पदों की संख्या को 1075 से बढ़ाकर 1089 किया गया है। जबकि एमटीएस पदों की कुल अनुमानित संख्या अब 4375 कर दी गई है।

कैसे होगा चयन

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। एमटीएस पद के लिए केवल CBE जरूरी है, जबकि हवलदार पद के लिए CBE के साथ PET और PST भी अनिवार्य होंगे। चयन प्रक्रिया में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-1 का वेतन मिलेगा।

परीक्षा का पैटर्न

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसे दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक सत्र के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है और कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। हवलदार पद के लिए CBE के बाद शारीरिक परीक्षण भी होगा, जिसमें उम्मीदवारों की दौड़, ऊंचाई, वजन आदि मापदंडों पर जांच की जाएगी।