बिना पिन नंबर डाले होगा UPI ट्रांजैक्शन, जल्द लागू होगा बायोमेट्रिक सिस्टम
यूपीआई पेमेंट्स करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब यूजर्स बिना पिन डाले भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से UPI में बायोमेट्रिक अपडेट लाने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद यूजर्स के फेस या फिंगर के जरिए पेमेंट हो जाएगी. हालांकि, पिन का ऑप्शन भी रहेगा. लेकिन, वह ऑप्शनल होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई में बायोमेट्रिक अपडेट होने से यूजर्स को पेमेंट करने के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. वह अपने फेस या फिर फिंगर को लगाकर भुगतान कर सकेगा. इस सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगी, जिन्हें कई सारे पिन नंबर याद करने में परेशानी होगी है.
ऐसे करेगा काम?
हालांकि, यह फीचर किस तरीके से काम करेगा इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन पुराने अपडेट्स के हिसाब से अगर अनुमान लगाएं तो हो सकता है कि बायोमेट्रिक अपडेट के बाद जब आप OR स्कैन करेंगे को पिन के साथ-साथ बायोमेट्रिक यानी फिंगर या फेस लगाने का ऑप्शन जाएगा. यूजर्स उसे सिलेक्ट करेगा. वेरिफाई होगा. उसके बाद पेमेंट हो जाएगी.
सेफ्टी और लोगों तक पहुंच
बायोमेट्रिक अपडेट आने से कम पढ़े लिखे लोगों के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करना आसान होगा. इससे गांव देहात में इसकी सर्विस और बढ़ सकती है. इसके साथ आज के समय में लोगों के पास कई सारे पिन नंबर होते हैं. फोन के पासवर्ड से लेकर एटीएम तक कई सारे नंबर्स को याद रखना आसान नहीं रहता है. इसलिए यह सर्विस उन सभी लोगों के लिए सुविधाजनक हो सकती है जिनके पास काफी सारे पिन नंबर्स होते हैं. वहीं, अगर सेफ्टी की बात करें तो बायोमेट्रिक को ज्यादा सेफ माना जा रहा है क्योंकि, इसमें कोई दूसरा आपके यूपीआई अकाउंट से पेमेंट नहीं कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बायोमेट्रिक डेटा को एन्क्रिप्टेड फार्मेट में रखा जाएगा, जिससे बिना यूजर की अनुमति से इसका एक्सेस करना कठिन होगा.