क्या ट्राई सीरीज़ में दिखेगा भारत की नई ओपनिंग जोड़ी का जलवा?, कैसी होगी पहली प्लेइंग 11!
Tri Series: भारत में महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन होगा। इसके लिए 8 टीमें ने क्वालीफाई भी कर लिया है। इस अहम टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए भारतीय महिला टीम ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी, जहां वह श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 27 अप्रैल को कोलंबो में होगा। आइए जानते हैं, पहले मैच में भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
भारत की बल्लेबाजी हमेशा से ही उसकी मजबूती रही है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया था और वह जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी। श्रीलंका के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना और प्रीतिका रावल ओपनिंग करती हुई नजर आ सकती हैं। प्रीतिका पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। तीसरे नंबर पर हरलीन देयोल को चांस मिल सकता है। चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर उतर सकती हैं। वह बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं। जेमिमा रोड्रिगेज को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है और विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष को सौंपी जा सकती है। ऋचा चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।
अरुंधति रेड्डी पर गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी
टिटास साधु, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर चोटों के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से भारतीय तेज गेंदबाजी अरुंधति रेड्डी पर निर्भर है। उनका साथ देने के लिए टीम में अमनजोत कौर को भी मौका मिल सकता है। दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा को चांस दिया जा सकता है।
काशवी गौतम को मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारत के लिए महिला अंडर-19 का खिताब जीतने वाली काशवी गौतम ने वुमेंस प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6.45 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में 11 विकेट लिए। उनके प्रदर्शन को देखते हुए भी उन्हें भारत की तरफ से डेब्यू का चांस दिया जा सकता है।
भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रीतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और काशवी गौतम।